गोरहर में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक गया जेल

REPORT BY: nilendujaipuriar Tue, 29 Apr 2025 2:38 pm (IST)
हजारीबाग बरकट्ठा: गोरहर पुलिस ने अवैध बालु परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस ने जमुनिया घाटी स्थित जीटी रोड पर अवैध बालू परिवहन करते पकड़ा है। पुलिस ने इस बाबत में मामला दर्ज कर ट्रैक्टर मालिक सह चालक सुजीत मंडल पिता सहदेव मंडल ग्राम छोटकी सरिया, गिरिडीह निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर से होता है अवैध बालू परिवहन
लोगों के मुताबिक बरकट्ठा और गोरहर थाना क्षेत्र से प्रतिदिन अवैध ढंग से बालू परिवहन करते दर्जनों गाड़ियों को देखा जाता है। लेकिन स्थानीय प्रशासन कार्रवाई के नाम पर कभी कभी ही कि जाती है। वह भी गिने-चुने वाहन पर कार्रवाई होता है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों की मानें तो प्रतिदिन दिन जमुआ होते हुए इचाक और हजारीबाग तक बालू का परिवहन किया जा रहा है। जहां उंचे दामों में बालू की बिक्री की जाती है। लोगों के मुताबिक इससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है।