तालाब में डूबने से मासूम की मौत, गांव में शोक की लहर, 24 घंटे के बाद भी नहीं निकाली गयी मासूम बच्चे की शव

image
REPORT BY: irshad Sat, 19 Apr 2025 1:30 pm (IST)
दारू।थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत कबलासी गांव के गाड़ीसाडम में शुक्रवार को 10 साल के मासूम शक्ति कुमार का तालाब में डूबने से मौत हो गई। मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार पिता स्वर्गीय राजेश राणा कबलासी पंचायत के गाड़ीसाडम का रहने वाला है। शक्ति कुमार जिसकी उम्र महज 10 वर्ष है 18 अप्रैल अपने घर के पास से लापता हो गया था।शक्ति कुमार की मां जब अपने बच्चे को नहीं देखी तो उन्होंने इधर-उधर खोजबीन करना प्रारंभ कर दी। शक्ति कुमार की बड़ी बहन तालाब मे कपड़ा धोने गयी थी उसके साथ शक्ति भी चला गया था और अचानक उसका पैर फिसल गया और तालाब मे डूबने लगा इसे देख कर डर से उसकी बहन वहा से भाग गयी और डर के कारण किसी को भी रात मे घटना की जानकारी नहीं दीं।रातभर परिजन और गावं वाले खोजबीन करते रहे।.सुबह उसकी बहन से पूछताछ करने पर बच्चे की तालाब मे डूबने की जानकारी दी. आनन फानन मे सभी लोग तालाब के पास पहुँच कर तालाब से बच्चे का शव निकालने का यथा प्रयास किये लेकिन असफल रहे. जैसे ही इसकी सूचना दारू थाना प्रभारी सफीक खान को मिला। तो सफीक खान अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने तुरंत मामले को संज्ञान लेकर एनडीआरएफ टीम को सूचित किया । और उन्होंने उनके परिजन और गांव वालों को पूर्ण रूप से विश्वास दिलाया कि एनडीआरएफ की टीम जल्द पहुंचकर शव निकाल लेगी। लेकिन खबर लिखें जाने तक एनडीआरफ की टीम अभी तक घटना स्थल तक नहीं पहुंची है परिवार एवं ग्रामीण आस लगा कर बैठे हुए है।

खबरें और भी