सांसद पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र वितरण अभियान- 2025: सांसद मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के 65 से अधिक अखाड़ा धारियों को भेंट किया लाठी- तलवार

REPORT BY: Super Admin Sat, 05 Apr 2025 1:06 pm (IST)
हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के ऐतिहासिक रामनवमी त्योहार की परंपरा को सशक्त करने और शोभा यात्रा में अस्त्र-शास्त्र के कला कौशल के प्रदर्शन को बरकरार रखने हेतु हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने सांसद अस्त्र-शास्त्र वितरण अभियान 2025 की शुरुआत की है। इसके तहत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के प्रखण्ड कटकमसांडी क्षेत्र के 02 बीजेपी मंडल पूर्वी और पश्चिमी मंडल में वितरण शिविर का आयोजन कर 65 से अधिक अखाड़ा धारियों और क्लबों के बीच लाठी और तलवार का वितरण किया।प्रत्येक अखाड़ा धारियों को 01 तलवार और लाठी का बंडल दिया गया । हर जगह पर स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बड़े संख्या में राम भक्तों ने उत्साहित होकर सांसद मनीष जायसवाल का अंग वस्त्र भेंट कर फूल माला बनाकर और पुष्प कुछ देकर जबरदस्त स्वागत किया। सांसद मनीष जायसवाल के स्वागत में जय श्री राम और मनीष जायसवाल के नारे भी खूब गुंजायमान हुए ।मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी क्षेत्र वासियों को रामनवमी की अग्रिम बधाई दी साथ ही कहा कि पुराना हजारीबाग जिला क्षेत्र से जो सदियों पूर्व रामनवमी की शुरुआत हुई उसकी ख्याति दूर तलक पहुंची और अब हजारीबाग का रामनवमी इंटरनेशन रामनवमी बनकर उभरा है। समय के साथ रामनवमी जुलूस की ख्याति और परंपरा में भी बदलाव आया। पुराने समय के हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी की परंपरा और भव्यता को पुनः उसी वैभव से मनाने और जीवंत करने के उद्देश्य से हमने रामनवमी पूर्व सांसद अस्त्र-शस्त्र वितरण अभियान- 2025 की शुरुआत की। जिसके माध्यम से हर अखाड़ा धारी तक पहुंच कर उन्हें हजारीबाग के रामनवमी के पुराने इतिहास से रूबरू कराते हुए अबकी बार रामनवमी में अस्त्र-शास्त्र परिचालन अभ्यास करके शानदार कला कौशल प्रदर्शन करने का आग्रह किया। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि पुराने समय में लोग ढोल के साथ पारंपरिक अस्त्र-शास्त्र में कर्तव्य दिखाते हुए जुलूस में शामिल होते थे लेकिन बाद में ताशा और अब डीजे के साउंड के साथ हाथों में प्लास्टिक पाइप और हॉकी स्टीक लेकर जुलूस में श्रद्धालु शामिल होते हैं। वर्तमान भाग दौड़ भरी जिंदगी में लाठी- तलवार की हर जगह सरल उपलब्धता नहीं होने और इसके दामों में वृद्धि होने के कारण भी लोग इससे दूर होते गए लेकिन पुनः दंड और तलवार के कला कौशल को जुलूस में शामिल करने के उद्देश्य से अभियान की शुरुआत हुई।उन्होंने कहा कि हर अखाड़ा धारी से आग्रह है कि रामनवमी बस शेष एक दिन समय बच गया जो आप लोग अपने अखाड़ा क्षेत्र में भावी पीढ़ी को अस्त्र-शस्त्र परिचालन प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित जरूर करें एवं पारंपरिक हथियार का दुरुपयोग कदापि न करें बल्कि इसका सदुपयोग कला कौशल प्रदर्शन हेतु करें ताकि हमारी प्राचीन संस्कृति जीवंत हो सके ।उक्त अवसर पर विशेषरूप से भाजपा कटकमसांडी पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव,पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, रामकुमार मेहता, जीवन मेहता, रीतलाल यादव,राकेश कुमार सिंह, नारायण साव, महाबीर सिंह, दिलीप कुमार रवि, बिनोद सिंह, मुनेश ठाकुर, मनीष ठाकुर, सरयु राम, अंतु साव, बिरेन्द्र कुमार, दीपक कुमार मेहता, बिरेन्द्र कुमार ओझा, देवनारायण मेहता, सचिन मेहता, रामु राम, बैजनाथ यादव, विजय मिश्रा, प्रदीप साव,अनिल साव, अनिल पासवान , प्रेमचंद प्रसाद, तुलेश्वर यादव, सरयू सिंह, कृपाल सिंह,लीलो सिंह भोक्ता, गंगाधर पांडेय, अनुपम सिंह, प्रेमचंद प्रसाद, दुर्जोय प्रसाद, मुकुंद राणा, नागेश्वर प्रसाद , आदित्य दांगी, कैलाश यादव,रामचंद्र यादव,सोहर राणा,सहदेव यादव,उदय यादव, हलधर यादव,निर्मल साव, मनोज पांडे,अनुराग मित्तल,लेखराज यादव,अरविंद यादव,सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।