विधानसभा चुनाव के वोटर लिस्ट से होगा झारखण्ड निकाय चुनाव

REPORT BY: nilendujaipuriar Fri, 07 Feb 2025 11:54 am (IST)
प्रातः आवाज, सेंट्रक डेस्क हज़ारीबाग़
विधानसभा चुनाव के वोटर लिस्ट से होगा निकाय चुनाव। हाइकोर्ट में आज सुनवाई के दौरान न्यायालय के आदेश के आलोक में केंद्रीय चुनाव आयोग ने बताया कि अप टू डेट वोटर लिस्ट राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड को उपलब्ध करा दिया है। ऐसे में पुरानी सूची से ही अब चुनाव संपन्न होंगे यह निश्चित हो गया है।
गौरतलब है कि स्थानीय शहरी निकाय चुनाव कराने को लेकर पूर्व पार्षद रोशनी खलखो बनाम झारखंड सरकार मामले में हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई न्यायाधीश जस्टिस आनंदा सेन की कोर्ट में हुई।