प्राइवेट स्कूल वाहन चालक संघ द्वारा कैंडल मार्च निकालकर दी गई श्रद्धांजलि।

image
REPORT BY: nilendujaipuriar Sun, 27 Apr 2025 2:11 pm (IST)
प्राइवेट स्कूल वाहन चालक संघ हजारीबाग के तत्वावधान में पहलगाम मे हुए आतंकवादी हमले के विरोध मे आज कैंडल मार्च निकाला गया। तिरंगा झंडा के साथ कैंडल मार्च निकालकर आतंकवादियों द्वारा कश्मीर पहलगाम में मारे गए निर्दोष 28 पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए प्राइवेट स्कूल वाहन चालक संघ के अध्यक्ष बाबर अली ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले की मैं कड़ी शब्दों में निन्दा करता हूं । उन्होंने कहा कि ये घटना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है । ऐसी घटना को अंजाम देने वालों पर केन्द्र सरकार से कठोर कार्रवाई करने की मागं की । उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में पहलगाम में मारे गए पर्यटकों के परिवार के साथ प्राइवेट स्कूल वाहन चालक संघ के साथ खड़ी है। कैंडल मार्च में पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद जैसे गगन भेदी नारे लगाए गए। कैंडल मार्च हजारीबाग शहर के कल्लू चौक से निकाला गया जो इंद्रपुरी चौक पैगोडा चौक होते हुए झंडा चौक पहुंचा जहां पर एक सभा में तब्दील हो गया और वहां जमकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की गई और केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर आवाज बुलंद किया गया। इस कैंडल मार्च में टीपु, शंकर सिंह, सुनील , वाजिद, प्रमोद सिंह, रौशन , सोनु, रिजवान , रियाज , मंटु, एस के अमजद , आकाश शर्मा, छोटु भाई , शबबीर अली , प्रदीप रजक , बंटी सोनु , राजू गिरी , राजेश पासवान,जयप्रकाश रजक, कुन्दन कुमार, गोलू चनदवशी, आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी