डोमचांच मे अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी

image
REPORT BY: Super Admin Fri, 07 Feb 2025 12:30 pm (IST)
डोमचांच वन क्षेत्र पदाधिकारी रविंद्र कुमार के द्वारा टीम गठित कर डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलगो और बगरूजोत जंगल मे अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमे चार महुआ शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया। तथा कुल 2500 किलो जावा महुआ ड्राम मे रखा हुआ था। उसे नष्ट किया गया। छापेमारी दल मे वनपाल प्रभारी ललन किशोर, वनरक्षी असलम अंसारी, पिंटू पंडित, सुनील कुमार दास, अनिल कुमार साव के साथ अन्य दैनिक मजदूर मौजूद थे।

खबरें और भी