घर वाले गए थे शादी में, ताला तोड़कर तीन जोड़ा पायल समेत नगदी चुरा गए चोर

image
REPORT BY: irshad Sat, 19 Apr 2025 1:33 pm (IST)
इचाक। इचाक थाना क्षेत्र के दरिया निवासी देवंती देवी पति विजय प्रसाद मेहता के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 25 हजार नगद, तीन जोड़ा पायल चुराकर भाग गए। पीड़ित महिला ने इस बाबत थाना में आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि 18 अप्रैल के रात शादी में भाग लेने रिश्तेदार के घर गई थी। उस वक्त घर के सभी दरवाजा में ताला लगा दिया था। सुबह जब शादी से लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखे बक्सा अलमीरा में रखा हुआ तीन जोड़ा चांदी का पायल और 25 हजार नगद गायब है। घर के आसपास खोज बिन किया पर कहीं पता नहीं चला। इसके बाद थाना को आवेदन दिया है। आवेदन में महिला ने चोरों को पकड़ने, चांदी का पायल तथा नगद लौटाने और घटना को अंजाम देने में शामिल चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किया।

खबरें और भी