हजारीबाग में झारखंड क्रिएटर फेस्ट 2025 का रंगारंग आयोजन

REPORT BY: Pratah Awaj IT Head Dheeraj kumar Tue, 14 Oct 2025 5:53 pm (IST)
हजारीबाग में झारखंड क्रिएटर फेस्ट 2025 का रंगारंग आयोजन किया गया। जिसमें राज्यभर से करीब 500 कलाकार और सोशल मीडिया क्रिएटर शामिल हुए। कार्यक्रम के आयोजक पंकज महतो ने बताया कि झारखंड में कला और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है केवल मंच की इसके साथ ही 40% क्रिएटर स्थानीय पारंपरिक खोरठा भाषा में अपने कला को प्रदर्शित करते हैं इसे भी प्राथमिकता देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आज युवाओं को अपनी कला और पहचान दुनिया के सामने रखने का सशक्त माध्यम बना है। कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, मिमिक्री, हास्य कला सहित कई शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कलाकारों ने इस आयोजन को सराहते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित होने चाहिए। जिससे नए और पुराने क्रिएटर एक साथ अपने अनुभव साझा कर सकें और राज्य की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत बना सकें। कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया।