प्रतापपुर मध्य विद्यालय में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन।

image
REPORT BY: Pratah Awaj IT Head Dheeraj kumar Thu, 16 Oct 2025 4:14 pm (IST)
प्रतापपुर (चतरा) प्रतापपुर मध्य विद्यालय में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा गायत्री परिवार द्वारा प्रखंड के मध्य विद्यालय प्रतापपुर तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन करवाया गया। इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति के ज्ञान को हर बच्चे तक पहुँचाना तथा उसे अपने जीवन में कैसे उतारे जिससे उनका तथा समाज एवं राष्ट्र का उत्थान हो सके है। इस परीक्षा में प्रतापपुर प्रखंड के 14 विद्यालयों के 475 बच्चों ने भाग लिया। विद्यालयों का नाम इस प्रकार है कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, एपेक्स अकादमी,प्रीमीयर अकादमी, मध्य विद्यालय प्रतापपुर, ग्लोबल अकादमी, ड्रीम बिग अकादमी, कन्या मध्य विद्यालय, आर. एम.मेमोरियल, रघुवीर सुवाष् पब्लिक स्कूल, मध्य विद्यालय सिद्धकी, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, एस. एस.+2 हाई स्कूल,यु. एच. एस.पीएम श्री उच्च विद्यालय जोगियारा है इसमें वीक्षक के रूप में ओम प्रकाश कुमार,रिंकी कुमारी, संतोष कुमार, गुड्डी कुमारी, शयामपद बाउरी, राजीव कुमार, मृत्युंजय कुमार शर्मा, मोहम्मद नवाज खान, अजय सिंह, कमलेश कुमार पासवान, उमायरा परवीन, उमेश कुमार, बिगन सिंह, वीरेंद्र प्रसाद एवं गायत्री परिवार के सदस्यों में रौशन कुमार, शेखर कुमार, मोहित कुमार श्रीवास्तव, हिमांशु गुप्ता, सिम्मी कुमारी, कनक सिन्हा, एवं रेखा सिन्हा शामिल थे।

खबरें और भी