मैजिक वाहन पलटने से 9 बच्चे घायल,अस्पताल में भर्ती

REPORT BY: Gaurav Mishra Wed, 02 Jul 2025 1:09 pm (IST)
नवादा/रजौली
जिले के रजौली थाना क्षेत्र के प्राणचक गांव के समीप बुधवार की दोपहर एक मैजिक वाहन पलटने से स्कूल के 9 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए।ग्रामीण की सहयोग से आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती किया गया।जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ परितोष कुमार ने घायल बच्चे का इलाज किया गया है।घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में पहुंच कर थानाध्यक्ष राजेश कुमार और अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने दल बल के साथ पहुंच कर सभी घायल बच्चे हाल चाल जाना।घायल बच्चे की पहचान कर्मा खुर्द गांव निवासी गणेश प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार,प्राणचक गांव निवासी लाल कुश प्रसाद के पुत्र पीयूष कुमार,मंझला सेम गांव निवासी कपिल यादव के पुत्र साजन कुमार,मिथलेश प्रसाद के पुत्र आदर्श कुमार,कर्मा खुद गांव निवासी शंभू यादव के पुती निशु कुमारी,बखौरी गांव निवासी राजेश कुमार के पुत्री शिवानी कुमारी,भाईजीभीता गांव निवासी रविन्द्र कुमार के पुत्र आयुष कुमार,प्राणचक गांव निवासी लौकुश प्रसाद के पुत्री प्रियंका कुमारी,ढाब गांव निवासी अंकित चौधरी के पुत्री वर्षा कुमारी के रूप में हुआ है।घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि रजौली डालबंगला के समीप में माउंट एएसएसइएसइ पब्लिक स्कूल के बच्चे विद्यालय से पढ़ कर अपने घर जा रहे थे।घर जाने के क्रम में विनोबानगर के समीप मैजिक वाहन के स्टीयरिंग फेल हो गया और मैजिक वाहन खेत में जाकर पलट गया है।
रिपोर्ट : अमृत बाबु