एससी एसटी सेवादार सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न

image
REPORT BY: Gaurav Mishra Wed, 02 Jul 2025 1:14 pm (IST)
नवादा जिले के जनसेवी संस्था श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित एससी-एसटी सेवादार सम्मेलन बुधवार को व्यवहार न्यायालय के उत्तर ट्रस्ट कार्यालय के स्व जेहल प्रसाद सभागार में सफलता पूर्वक संपन्न किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अभिभावक ब्रजेंद्र कुशवाहा ने किया।संचालन ट्रस्ट के वरीय अधिकारी शम्भु विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीया विधायक विभा देवी ने किया तथा रजौली विधायक प्रकाशवीर,जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी एवं उपाध्यक्ष निशा चौधरी,जिला परिषद सदस्य वीणा देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे हैं।सम्मेलन का प्रारूप पढ़ते हुए ट्रस्ट के कार्यकारी क्षेत्रीय पदाधिकारी ने राज कृष्णा ट्रस्ट के संपूर्ण गतिविधियों का उल्लेख किया है।अंतरजिला सेवा अभियान के तहत बख्तियारपुर में बाढ़पीड़ितों के सहायतार्थ मुफ़्त भोजन वितरण,मलमास मेला में जरूरतमंदों के बिच भोजन वितरण कार्य से लेकर जिले में लगातार चलाये जा रहे सेवा कार्य से सम्मेलन को अवगत कराया गया। बिहार सरकार द्वारा संचालित डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत नवादा विधानसभा क्षेत्र के सभी एससी-एसटी बस्तियों में लगाये गए शिविर के संबंध में घोषणा की गई। शिविरों में सभी 22 लाभकारी योजनाओं के लिए हजारों की संख्या में आवेदन लिए गए हैं।इसका निष्पादन नियमित रूप से नहीं हो पा रहा है। ।महादलितों के लिए चलाये जा रहे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों तक पहुँचाने के लिए ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने निरन्तर क्षेत्र में बने रहने का आश्वासन दिया है। विशिष्ठ अतिथियों ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की और इससे जुड़े कार्यकर्ताओं को बधाई दी। सम्मेलन को सफल बनाने में देवनंदन यादव, अजय मुखिया,सुरेन्द्र यादव,अजय कुमार,कुणाल राजवंशी,पंकज कुमार,शालो यादव इत्यादि ने खूब मेहनत किया है। रिपोर्ट : अमृत बाबू

खबरें और भी