ईट लदा ट्रैक्टर ने सामने से आ रही बाईक में मारी टक्कर

image
REPORT BY: Pratah Awaj IT Head Dheeraj kumar Sun, 06 Jul 2025 10:07 am (IST)
चौपारण:- थाना क्षेत्र के चोरदाहा में पेट्रोल पंप स्थित शनिवार को भीषण सड़क दुर्घटना में एक तेज रफ्तार ईंट लदे ट्रैक्टर ने सामने से आ रही बाइक में सीधी टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार 29 वर्षीय युवक राजदेव सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गया । मृतक की पहचान चतरा जिला अंतर्गत राजपुर क्षेत्र के लुटा गांव निवासी राजदेव सिंह के रूप में की गई बताया जा रहा है कि राजदेव किसी काम से चौपारण की ओर आ रहे थे, तभी चोरदाहा में हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर तेज गति में था। ड्राइवर ने ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो दिया और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजदेव सिंह कई फीट दूर जाकर गिरे और मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश अपने दलबल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। चालक मौके से फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश की जा रही है।घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार, ओवरलो-डिंग और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी आम बात हो गई है। प्रशासन से इस सड़क पर ट्रैफिक कंट्रोल और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की जा रही है। राजदेव सिंह की मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकताओं ने पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी सहायता देने की मांग की है।

खबरें और भी