हजारीबाग में व्यवसाई से रंगदारी मांगने वाला आरोपी राशिद जावेद को हजारीबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार

image
REPORT BY: Pratah Awaj IT Head Dheeraj kumar Thu, 03 Jul 2025 1:17 pm (IST)
हजारीबाग पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें धनबाद निवासी राशिद जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है राशिद जावेद हजारीबाग के दो स्वर्ण व्यवसाई और एक जूता व्यवसाई से फोन पर धमकी देते हुए रंगदारी मांग रहा था जिसकी सूचना पर हजारीबाग पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही थी और इसी कड़ी में राशिद जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है दरअसल हजारीबाग शहर में 22 जून को श्री ज्वेलर्स नामक एक स्वर्ण व्यावसायि के दुकान पर अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली चलाया गया था जिसके बाद उत्तम यादव नामक व्यक्ति ने पूरे घटना की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया था इसी घटना का लाभ उठाते हुए राशिद जावेद ने उक्त व्यवसायियों से उक्त घटना का जिक्र करते हुए भय दिखाकर रंगदारी का मांग कर रहा था ।पुलिस के मुताबिक धनबाद में भी कई मामले आरोपी राशिद जावेद के ऊपर दर्ज होने की बात बताई गई है।