नशा मुक्ति पखवाड़ा को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक, फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने दिए रचनात्मक सुझाव

image
REPORT BY: Pratah Awaj IT Head Dheeraj kumar Fri, 20 Jun 2025 1:07 pm (IST)
हजारीबाग उप विकास आयुक्त हजारीबाग के कार्यालय सभागार में नशा मुक्ति पखवाड़ा के सफल आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता स्वयं उप विकास आयुक्त महोदय ने की। इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं व्यावसायिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। विशेष रूप से फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। फेडरेशन की ओर से सचिव राकेश ठाकुर, उपाध्यक्ष सुबोध कुमार,नीरज अग्रवाल, सह-सचिव तारीख अहमद राजा एवं धनंजय गुप्ता बैठक में शामिल हुए। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि नशा मुक्ति पखवाड़ा के दौरान व्यापारिक संस्थान भी जागरूकता अभियानों में पूरी भागीदारी निभाएंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त महोदय ने नशा मुक्ति पखवाड़ा की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि समाज से नशे जैसी बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पखवाड़ा के दौरान स्कूलों, कॉलेजों, बाजार क्षेत्रों और विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता रैली, पोस्टर प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, संगोष्ठी एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की किया जा रहा है। फेडरेशन चैंबर के सदस्यों ने सुझाव दिया की बाजार परिसरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं स्कूलों के माध्यम से जनसामान्य को जोड़ते हुए अभियान को व्यापक रूप से फैलाया जा सकता है। उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा की स्थानीय रेडियो, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और व्यापारिक चैनलों का उपयोग कर लोगों को नशा मुक्ति के प्रति संवेदनशील बनाया जाए। बैठक के दौरान आपसी समन्वय और सहभागिता की भावना के साथ निर्णय लिया गया की सभी संगठन एक साझा मंच पर आकर इस सामाजिक सरोकार में अपनी भूमिका निभाएंगे। अंत में उप विकास आयुक्त महोदय ने सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट करते हुए आशा जताई कि हजारीबाग जिले को नशा मुक्त बनाने की दिशा में यह पखवाड़ा मील का पत्थर साबित होगा।

खबरें और भी