डोभा मे डूबने से चार वर्षीय बालक की मौत

REPORT BY: Pratah Awaj IT Head Dheeraj kumar Wed, 23 Jul 2025 1:49 pm (IST)
कटकमसांडी के डांटो में चार वर्षीय बालक की मौत डोभा मे डूबने से हो गई। मृतक बालक की पहचान डांटो निवासी महबूब अंसारी के पुत्र तैमूर अंसारी के रूप मे हुई। घटना मंगलवार को करीब छह बज शाम की है। परिजनो के मुताबिक डोभा से निकालने के बाद बच्चा मे जान बची थी। अस्पताल ले जाने के दौरान बीच रास्ते में बालक की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित परिवार काफी गरीब है। मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन बसर करते हैं। ऐसी दुख के घड़ी में सामाजिक व सरकारी तौर पर आर्थिक मदद की आवश्यकता है।