बड़कागांव पुलिस ने तीन वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

REPORT BY: Pratah Awaj IT Head Dheeraj kumar Wed, 23 Jul 2025 1:47 pm (IST)
हजारीबाग बड़कागांव पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में तीन वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।मामले को लेकर बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि बड़कागांव थाना कांड संख्या 303/24 के मारपीट मामले में फरार वारंटी दीपक कुमार ग्राम महुगांई निवासी एंव शिव कुमार ग्राम जुगार निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बताते चले कि बड़कागांव पुलिस के द्वारा इसी मारपीट के मामले में महज कुछ दिन पूर्व भी एक और फरार वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।और अब इसी मामले में दोनों वारंटी अभियुक्त को बड़कागांव पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
चेक बाउंस मामले में एक को भेजा गया जेल
बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने आगे बताया कि कोर्ट के द्वारा निर्गत वारंट संख्या 1589/16 के चेक बाउंस मामले में लगभग 9 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त वारंटी ग्राम पतरा निवासी बिहारी महतो को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।गिरफ्तारी दल में मुख्य रूप से एएसआई हादी खान , एएसआई दीपक लकड़ा एवं बड़कागांव सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।