कर्ज से तंग एक ही परिवार के पांच लोगों ने खाया जहर,4 की मौत

image
REPORT BY: Gaurav Mishra Sat, 19 Jul 2025 4:16 am (IST)
बिहारशरीफ: पावापुरी थाना क्षेत्र के पुरी गांव स्थित जल मंदिर के पास शुक्रवार को कर्ज के बोझ से तंग आकर एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया जिसमें चार की मौत हो गई वहीं एक की हालत गंभीर है विम्स पावापुरी में इन लोगों का इलाज चल रहा है जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार जल मंदिर के समीप किराए के मकान में रहता था .कपड़ा व्यवसायीं धर्मेंद्र कुमार की पत्नी सोनी कुमारी पुत्र शिवम कुमार बेटी दीपा और हरिका ने सल्फास खा लिया जिससे सभी बेहोश हो गए ,सभी विमस पावापुरी लाया गया जहां इलाज के दौरान चार की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र श्री काली मां साड़ी सेंटर नामक दुकान चलाते थे वह मूल रूप से शेखपुरा जी लेकर पूरनकामा गांव के रहने वाले हैं आर्थिक तंगी और साहूकारों के कर्ज से दबकर परिवार ने यह कदम उठाया।

खबरें और भी