सम्प्रेक्षण गृह, हजारीबाग में जूट क्राफ्ट मेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ

image
REPORT BY: Pratah Awaj IT Head Dheeraj kumar Wed, 23 Jul 2025 1:32 pm (IST)
सम्प्रेक्षण गृह, हजारीबाग में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त, हजारीबाग की अनुमति से आवासित बच्चों के लिए जूट क्राफ्ट मेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सम्प्रेक्षण गृह में रह रहे बच्चों को स्वावलंबी बनाना एवं हस्तकला के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चे जूट से विविध प्रकार के उपयोगी उत्पाद जैसे बैग, सजावटी वस्तुएं एवं दैनिक उपयोग की सामग्रियाँ बनाना सीखेंगे, जिससे उन्हें भविष्य में रोजगार या स्वयं का उद्यम स्थापित करने में सहायता मिलेगी। यह पहल बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे न केवल उन्हें एक नया कौशल प्राप्त होगा बल्कि उनके आत्मविश्वास एवं आत्मनिर्भरता में भी वृद्धि होगी।