ट्रक ने मजदूर को कुचला,घटना स्थल पर ही मौत,शेखपुरा -शाहपुर सड़क जाम

REPORT BY: Gaurav Mishra Thu, 10 Jul 2025 10:03 am (IST)
शेखपुरा. जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनकौल गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक मजदूर राजकुमार महतो (45)वर्षीय की मौत हो गई | घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया और सड़क जाम कर दिया है,जाम से वाहनो की लंबी कतार लग गई है शेखपुरा-शाहपुर मुख्य सड़क मार्ग पूरी तरह से जाम है | मौके पर अरियरी थाना की पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेना शुरू कर दिया है | अरियरी थाना के थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार ने बताया है की इस घटना में ट्रक के द्वारा मजदूर को कुचल दिया गया है | जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर हो गई ,शव को कब्जे मे लेने का प्रयास किया जा रहा है |वही ग्रामीणों और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है |
रिपोर्ट : धीरज सिन्हा,शेखपुरा