अरगड्डा में सीएमडब्लूूयू के केंद्रीय कार्यकारिणी बैठक में 20 मई के आम हड़ताल भागीदारी पर हुआ मंथन

REPORT BY: Surendra Ram Mon, 28 Apr 2025 11:23 am (IST)
रामगढ़ जिले के अरगड्डा जीएम ऑफिस में कोल माइंस वर्कर्स यूनियन (सीएमडब्लूूयू) के केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता सीएमडब्लूूयू के केंद्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने की. अवसर पर मुख्य रूप से सीएमडब्लूयू के महासचिव शुभेंदु सेन, सीएमडब्लूयू कार्यकारिणी अध्यक्ष, बैजनाथ मिस्त्री, सीएमडब्लूयू सचिव कृष्णा सिंह आदि उपस्थित रहे. मीडिया को बताते हुए सीएमडब्लूयू के महासचिव शुभेंदु सेन ने कहा कि आगामी 20 मई को देशव्यापी आम हड़ताल आहूत है. जिसमें केंद्रीय ट्रेड यूनियन के 10 यूनियन व इनके साथ सहयोगी हजारों यूनियन चक्का जाम आंदोलन में शामिल होंगे. औद्योगिक क्षेत्र के कोयला उद्योग भी हड़ताल में रहेगा. इस आंदोलन को किसानों का भी समर्थन मिला है. बताया कि मुख्यतः चार श्रम कानून जो केंद्र सरकार लागू करना चाहती है. इसका विरोध होना है. यदि यह श्रम कानून सरकार लागू करती है, तो देश के किसान मजदूर समेत जनता गुलामी के चपेट में आ जाएंगे. किसी भी हाल में इस कानून को लागू होने से रोकना पड़ेगा. इसके अलावे दिल्ली में यूनियन कि बीते मार्च में बैठक होने के बाद 17 सूत्री मांगे भी शामिल हैं. वही सीएमडब्लूयू के केंद्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने कहा कि मजदूर किसान जन विरोधी नीतियों को लेकर यूनियन संगठन आवाज उठा रही है. सवाल पर ब्लास्टिंग से ग्रामीण रैयत, विस्थापितों को होने वाले नुकसान, जीवन जोखिम में आने को लेकर भी कोलयरी प्रबंधन नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. जिसे लेकर भी चरणबद्ध आवाज उठाई जाएगी. सभी से 20 मई के चक्का जाम आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक में सीएमडब्लयू के केंद्रीय सम्मेलन, सीएमडब्लूूयू और बीसीकेयू के बीच बेहतर तालमेल, 2025 में सदस्यता संग्रह समेत आंदोलन में भागीदारी को लेकर बातें रखी गई. बैठक में सीएमडब्लूूयू के प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह, शुभेंदु सेन, बैजनाथ मिस्त्री, विकास सिंह, कृष्णा सिंह, रघुवीर राय, बाल गोविंद, महादेव मांझी, शिव शंकर उरांव, जगन्नाथ उरांव, रसका हेंब्रम, बिजेंद्र प्रसाद, महादेव मांझी, बंशी बेदिया, नकुल देव सिंह, कार्तिक, काशीनाथ कोईरी, आगुंतक माथुर राम, मदन राम, बिरजू महतो, जगेश्वर बेदिया आदि शामिल थे।